रायपुर रोड पर महज दो साल पहले बने पुल में अचानक दरारें आ गईं। इसके चलते पुल से आवाजाही करने वाले लोग खौफजदा हैं। हालांकि, मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम ने इसे पुल में नहीं, बल्कि अप्रोच रोड में दरारें आना बताया है, जिसकी आज मरम्मत कराई जाएगी।
मामला रायपुर रोड स्थित नाले पर बने पुल का है। बुधवार सुबह पुल के शुरू होने वाली जगह सड़क पर बड़ी बड़ी दरारें बन गईं। अप्रोच रोड के नीचे बीम भी टूटने लगा था। प्रथमदृष्टया इसे देखने पर लग रहा था कि पुल अभी भरभराकर गिर जाएगा। इससे खौफजदा स्थानीय लोगों ने ही आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी और लोक निर्माण विभाग में सूचना दी। कुछ देर बाद वहां पर रेत के बोरों और बल्लियों के सहारे दीवार को रोका गया।
बुधवार शाम को लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश खंड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विपुल सैनी विशेषज्ञों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इससे घबराने की बात नहीं है। उन्होंने बताया कि दरारें पुल में नहीं बल्कि अप्रोच रोड के धंसने से नीचे की दीवार में आई हैं। इससे फिलहाल बल्लियों और रेत के बोरे लगाकर रोका गया है। आज सीमेंट और कंक्रीट से इसकी मरम्मत कराई जाएगी।
पुलिया के टूटने से बनी ऐसी स्थिति
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सैनी ने बताया कि इस पुल के बराबर में एक छोटी पुरानी पुलिया भी है। चूंकि, अब पुलिया पर आवाजाही नहीं है तो लगातार पानी रिसाव होने से यह ढह गई। इससे पानी एक जगह इकट्ठा हो गया और अप्रोच रोड की मिट्टी को नीचे से काटने लगा। इससे इससे रोड और दीवार में दरारें आई हैं।
पेयजल लाइन भी टूटी है
पेयजल लाइन भी टूटी है
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने वहां पर जल संस्थान के अधिकारियों को भी बुलाया। नाले के ऊपर से गुजर रहे पेयजल लाइन के पाइप भी काफी समय से रिस रहे हैं। इन पाइपों से भी सड़क के नीचे मिट्टी में पानी समा रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों ने भी इन पाइपों को ठीक कराने का आश्वासन दिया है।